बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा और सेंसेक्स पहली बार 79,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं NIFTY ने भी पहली बार ऐतिहासिक 24,000 अंक का शिखर छुआ। Infosys, Reliance and TCS जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में बढ़त रही।
BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 568.93 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढक़र 79,243.18 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 721.78 अंक बढक़र 79,396.03 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। National Stock Exchange (NSE) का सूचकांक निफ्टी 175.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढक़र 24,044.50 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 218.65 अंक चढक़र 24,087.45 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 78,000 अंक का आंकड़ा इसी सप्ताह 25 जून को पहली बार पार किया था। वहीं, निफ्टी ने इसी साल 24 मई को पहली बार 23,000 अंक का स्तर छुआ था।
Geojit Financial Services के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,
‘‘सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी की उम्मीद और सीमेंट क्षेत्र में मजबूती के दम पर मानक सूचकांकों ने तेजी दिखाई। हालांकि, मूल्यांकन संबंधी चिंताओं और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली से व्यापक बाजार स्थिर दायरे में ही रहा।’’
Sensex के समूह में शामिल अग्रणी सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह चेन्नई स्थित अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब 1,885 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी। इसके अलावा Infosys, Reliance and TCS along with NTPC, JSW Steel, Tata Motors, Bharti Airtel, Power Grid, Kotak Mahindra Bank and Tech Mahindra के शेयर भी बढ़त में रहे।
दूसरी तरफ Larsen & Toubro, Sun Pharma, Nestle, HDFC Bank and Maruti के शेयर नुकसान में रहे। Religare Broking Limited के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा,
‘‘बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में सकारात्मक रहे और आधा प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ तेजी का रुख कायम रहा। स्थिर शुरुआत के बाद निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच चढ़ता गया और 24,000 अंक के नए मुकाम को पार कर गया।’’