Sunday, April 20, 2025 |
Home » सेंसेक्स 216 अंको की गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 216 अंको की गिरावट के साथ बंद

by admin@bremedies
0 comments

बीएसई का 30 शेयरो वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 216.4 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 31,798 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरो वाला प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी 70.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 9908 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ़्टी 0.9 फीसदी गिरकर 24,375 के स्तर पर बंद हुआ है।

नई दिल्ली । घरेलू बाजारो मे तेज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ़्टी मे 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। कमजोरी के इस माहौल मे निफ़्टी ने आज 9900 का अहम स्तर तोड ̧ दिया, सेंसेक्स भी 32000 के नीचे फिसल गया। बीएसई का 30 शेयरो वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 216.4 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 31,798 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरो वाला प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी 70.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 9908 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ़्टी 0.9 फीसदी गिरकर 24,375 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो की भी जोरदार पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी लुढककर बंद हुआ है,जबकि निफ़्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.7 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.9 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस शेयरो मे सबसे ज्यादा बिकवाली हावी रही। निफ़्टी के फार्मा इंडेक्स मे करीब 4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स मे 1.75 फीसदी, प्राइवेट सेंटर बैंक इंडेक्स मे 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स मे 0.8 फीसदी और मीडिया इंडेक्स मे 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स मे 1.1 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स मे 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स मे 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। आज के कारोबार मे दिग्गज शेयरो मे अरविंदो फार्मा, सन फार्मा, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सिप्ला और बजाज ऑटो 5.9-2.8 फीसदी तक लुढककर बंद हुए है। हालाकि दिग्गज शेयरो मे हिंडाल्को ,ओएनजीसी, वेदांत , एशियन पैन्ट्स , एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक 2-0.5 फीसदी तक बढकर बंद हुए है।

मिडकैप शेयरो मे अदानी एंटरप्राइजेज,अजंता फार्मा, गोदरेज इंडस्ट्री , डिवीज लैब और बजाज फिनसर्व 9-4.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए है। हालाकि मिडकैप शेयरो मे बैंक ऑफ इंडिया , पेज इंडस्ट्री , हैवेल्स इंडिया ,रिलायन्स कैपिटल और बजाज होल्डिंग्स 3.8-1.3 फीसदी तक चढकर बंद हुए है।स्मॉलकैप शेयरो मे गैमन इंफ्रा, जेबीएफ इंडस्ट्री , संघवी मूवर्स,आरएसडब्लूएम और नैटको फार्मा 19.7-10.7 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए है। हालाकि स्मॉलकैप शेयरो मे इन्सेक्टीसाइड्स, ग्रॉएरएंड वेल, आईजी पेट्रो, एडेलवाइस और एमएसआर इंडिया 7.5-5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH