बिजनेस रेमेडीज/मुंबई (आईएएनएस)। Indian Share Market के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 78,759 और 23,889 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स 620 अंक या 0.80 प्रतिशत बढक़र 78,674 और निफ्टी 147 अंक या 0.62 प्रतिशत बढक़र 23,868 पर बंद हुआ। Banking शेयरों ने कारोबारी सत्र में बाजार को लीड किया। NIFTY Bank 264 अंक या 0.50 प्रतिशत बढक़र 52,870 पर बंद हुआ। लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन सुस्त था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 122 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 55,245 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 45 अंक या 0.25 प्रतिशत बढक़र 18,288 पर बंद हुआ है।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो PSU Bank, Energy, Fin Service, Pharma, FMCG and Media Index हरे निशान में बंद हुए हैं। Auto, Metal, Realty and IT Indices लाल निशान में बंद हुए हैं। Bharti Airtel, UltraTech Cement, ICICI Bank, Sun Pharma, Axis Bank and NTPC टॉप गेनर्स थे। M&M, Tata Steel, Tech Mahindra and JSW Steel टॉप लूजर्स थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि लार्जकैप शेयरों में वैल्यूएशन सही है। इस कारण से घरेलू बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। अधिक वैल्यूएशन के कारण मिडकैप और लार्जकैप शेयरों में मुनाफावसूली हुई।