नई दिल्ली- घरेलू बाजारों ने एक्सपायरी हफ्ते की दमदार शुरुआत की है। निफ्टी 9900 के पार निकला तो सेंसेक्स ने भी डबल सेंचुरी लगाई। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज की तेजी के माहौल में निफ्टी ने 9925.75 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 31809.70 तक पहुंचा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 155 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 31,751 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.6 फीसदी तक बढ़कर 9,913 के स्तर पर बंद हुआ है।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।
फार्मा, आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 24,377 के स्तर पर बंद हुआ है।आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, आईओसी, एनटीपीसी, सन फार्मा, यस बैंक, हीरो मोटो और एचयूएल 3.2-1.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा स्टील, एसबीआई और टीसीएस 1.9-0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस, अदानी पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 9.5-4.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जिलेट इंडिया, कैस्ट्रॉल, एक्साइड, एनएलसी इंडिया और अमारा राजा बैटरीज 2-1 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में विसाका इंडस्ट्रीज, टूरिज्म फाइनेंस, एचईजी, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और असाही इंडिया 16-12.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भारत बिजली, एमएसआर इंडिया, ईएनआईएल, शिल्पी केबल और थायरोकेयर 10.25-4.4 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
सेंसेक्स 155 अंकों की बढ़त के साथ ३१७५१ के स्तर पर बंंद हुआ
151
previous post