Sunday, October 13, 2024 |
Home Metro City Special फोर्टी उदयपुर द्वारा ‘औद्योगिक वित्त एवं धन सर्जन’ विषय पर सेमिनार कल

फोर्टी उदयपुर द्वारा ‘औद्योगिक वित्त एवं धन सर्जन’ विषय पर सेमिनार कल

by admin@bremedies
0 comments

उदयपुर/निसं। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर द्वारा ‘औद्योगिक वित्त एवं धन सर्जन’ विषयक सेमिनार का आयोजन 6 सितम्बर को सुबह 11:30 बजे सरदारपुरा, पंचवटी स्थित चतुरबाग रेस्तरां में किया जाएगा। फोर्टी महासचिव शरद आचार्य ने बताया कि दो सत्रीय सेमिनार में राजस्थान वित्त निगम की उप महाप्रबंधक सरोज बागडिय़ा के नेतृत्व में राजस्थान वित्त निगम, उदयपुर के प्रबंधक सी.एस. जैन औद्योगिक वित्त विषय पर सेशन लेंगे और उद्यागों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न वित्त योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी देंगे। सेमिनार का संयोजन फोर्टी कोषाध्यक्ष निशांत शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से विषय विशेषज्ञ मोहिन्दर कुमार धन सर्जन पर सेशन में अर्जित धन को कुशलता व समझदारी से निवेश कर बढ़ाया जा सकता हैं इस पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी देंगे। संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने कहा कि उद्योगाों को आगे बढ़ाने के लिए फोर्टी समय-समय पर सेमिनार, वर्कशॉप का आयोजन करता रहता हैं। इसी क्रम में, सरकार उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए रियायती दरों एवं आसान शर्तों पर वित उपलब्ध कराती है, लेकिन जानकारी के अभाव में उद्यमी इसका फायदा नहीं उठा पाते। जिसे देखेते हुए व्यावसायी को इसके प्रति जागरूक करने हेतु इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH