Wednesday, September 18, 2024
Home » डिजीटल राजस्थान कॉन्क्लेव के द्वितीय संस्करण का आयोजन आज

डिजीटल राजस्थान कॉन्क्लेव के द्वितीय संस्करण का आयोजन आज

by admin@bremedies
0 comment

जयपुर/कासं। डिजीटल राजस्थान कॉन्क्लेव के द्वितीय संस्करण का आयोजन 23 अगस्त को होटल आईटीसी राजपुताना में होगा।
इस कॉन्क्लेव के उदï्घाटन सत्र में अस्ट एंड यंग एलएलपी द्वारा तैयार की गई नॉलेज रिपोर्ट डिजीटल राजस्थान ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स टेक्नोलॉजी जारी की जायेगी। इस रिपोर्ट में सरकार द्वारा डिजीटल एनेबलमेंट प्रोग्राम को प्रोत्साहन देने में संभावित अवसरों पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नागरिकों को सेवा प्रदान करने एवं लोक कल्याण के कार्यों में दक्षता और सुधार लाने के लिये सरकार ऐसे उभरते क्षेत्रों का पता लगाये। जिनमें नवीनतम प्रौद्योगिकियों एवं बिजनेस मॉडल्स का उपयोग किया जा सके। इसके अतिरिक्त इस पेपर में सेक्टर एवं सॉल्युशन थीम पर डिजीटल प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन की जांच की गई है। इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य, आइडेंटिटी प्रबन्धन, नागरिक एवं सेवा वितरण, परिवहन, कृषि के साथ-साथ टैक्स एवं पब्लिक फाइनेंस आदि पर भी विस्तार के साथ जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त नॉलेज पेपर में प्रदेश के डिजीटल ट्रांजेशन को और अधिक गति प्रदान करने के लिए थीम वाइज सिफरिशें भी दी गई है। इस रिपोर्ट में साइबर सिक्युरिटी, ब्लॉक चेन, स्मार्ट सिटीज, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड टेक्नोलॉजी, डिजीटल भुगतान, रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन एवं आटिफिशियल इंटेलिजेंसी एवं एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों को विस्तृत तरीके से शामिल किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH