नई दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल के एमपीएस समूह की कंपनियों की 17 संपत्तियों की नीलामी 25 फरवरी को करेगी। इसके लिये आरक्षित मूल्य 65 करोड़ रुपये रखा गया है। सेबी ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। उसने इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 64.50 करोड़ रुपये रखा है।
इन संपत्तियों में कोलकाता में स्थित भूखंड, इमारत, रिहायशी फ्लैट और वाणिज्यिक स्थल शामिल हैं। एमपीएस समूह की एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स ने अवैध तरीके से निवेशकों से 1,520 करोड़ रुपये जुटाए थे। दिसंमबर 2012 में सेबी ने कंपनी को उसकी इस अवैध निवेश योजना को एक माह में बंद करने का निर्देश दिया। कंपनी के इसमें विफल रहने के बाद सेबी ने कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। बाद में अक्टूबर 2013 में कंपनी के 50 से अधिक बैंक खातों को कुर्क कर दिया गया।मामला बाद में अदालत में गया और सेबी अब इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप कंपनी की संपत्तियों को नीलाम करेगी।