142
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटायी है। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (रूष्टरुक्र) में 0.15 फीसदी की कटौती की है। रूष्टरुक्र की नई दरें 10 अगस्त यानी शनिवार से लागू होंगी। एक साल की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलएलआर) 8.25 प्रतिशत हुई। एसबीआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में एमसीएलआर में यह लगातार चौथी कटौती है।