Home बिज़नेस रेमेडीज ‘स्टूडेंट स्टार्ट-अप पॉलिसी’ का प्रारूप तैयार

‘स्टूडेंट स्टार्ट-अप पॉलिसी’ का प्रारूप तैयार

by Business Remedies
0 comment

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को कौशल पाठ्यक्रमों के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने के लिए बनाई जाने वाली ‘स्टूडेंट स्टार्ट-अप पॉलिसी’ का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह द्वारा चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बनाई गई कमेटी की अन्तिम बैठक में कमेटी के संयोजक व राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में इस प्रारूप को अन्तिम रूप दिया गया। राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ‘‘स्टूडेंट स्टार्ट-अप पॉलिसी‘‘ का तैयार प्रारूप राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह को सौंपेगें। राज्यपाल  कल्याण सिंह ने 13 दिसम्बर, 2018 को डॉ. ललित के. पंवार की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया और इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान तकनीकि विश्वविद्यालय, कोटा तथा स्वामी केशवांनन्द कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति को सदस्य मनोनित किया। कमेटी को 28 फरवरी, 2019 तक प्रारूप सौंपना है। कुलपति डॉ. पंवार ने गठित कमेटी के उद्देश्यों के बारे में बताया कि विश्वविद्यालयों में ऐसा वातावरण व साधन उपलब्ध कराये जायें कि विद्यार्थी आत्म निर्भर बनने एवं स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करने की ओर प्रेरित हो सकें।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH