Sunday, November 16, 2025 |
Home » साड़ी फॉल एसोसिएशन ने मंत्री पीपी चौधरी का किया स्वागत

साड़ी फॉल एसोसिएशन ने मंत्री पीपी चौधरी का किया स्वागत

by admin@bremedies
0 comments

पाली/निसं। राजस्थान साड़ी फॉल एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय विधि एवं राज्य मंत्री पीपी चौधरी का स्वागत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल लड्ढा ने बताया कि महिला गृह एवं कुटीर उद्योग साड़ी फॉल पर लगे 12 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत करने की मांग की गई थी। जिसके बाद उसे 5 प्रतिशत कर दिया गया। जिसमें मंत्री चौधरी का काफी सहयोग रहा। जिस पर सर्किट हाऊस में एसोसिएशन की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सचिव शिवप्रकाश झंवर, कोषाध्यक्ष पुखराज बरडिया, शिवप्रकाश दायमा, महावीर कटारिया, अरूण लडियां, अशोक सिंघवी सहित कई पदाधिकारी व्यापारी मौजूद थे।



You may also like

Leave a Comment