उदयपुर/निस। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयड़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वच्छता अभियान पखवाड़े का आगाज किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि बालिकाओं को बताया कि हर स्थान पर स्वच्छता रखने से वहां किसी भी प्रकार की बीमारियंा नहीं होती है। स्वच्छता रखने से वह स्थान सुन्दर दिखाई देता है और हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। क्लब सचिव दिनेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं को कॉपिया एवं स्टेशनरी वितरीत की। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता अभियान जारी रखकर सभी को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं स्टॉफ एंव क्लब की ओर से उम्मेदसिंह चौहान, राजेन्द्र चौहान सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।
स्वच्छता अभियान पखवाड़े का आगाज
137
previous post