167
जयपुर/कासं। बारां जिले की सहरिया एवं खैरूआ जनजाति तथा उदयपुर जिले की कथौड़ी जनजाति के परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अब 200 दिन का रोजगार मिलेगा। सचिव एवं आयुक्त, मनरेगा रोहित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में बारां एवं उदयपुर की इन तीन जनजातियों को प्रति परिवार पूर्व निर्धारित 100 दिन के रोजगार के पश्चात् 100 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रोजगार राज्य मद से उपलब्ध कराया जाएगा।