नई दिल्ली। डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली आने एवं त्योहारी छुट्टिïयों से बाजार थोड़ा दबा हुआ है। उत्पादक क्षेत्रों में बिजाई एवं निकले हुए पौधों को देखते हुए शीघ्र इसमें 10 रुपए किलो की तेजी लग रही है।
हल्दी का पुराना स्टॉक धीरे-धीरे कटता जा रहा है। उत्पादक मंडियों में आवक घट गयी है। वारंगल में हल्दी के भाव 83.50/84 रुपए प्रति किलो, इरोड में 85 रुपए, दुग्गीराला व कड़प्पा 84.50/85.50 रुपए भाव चल रहे हैं। दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी के पड़ते काफी ऊंचे लग रहे हैं तथा गत वर्ष के नुकसान से स्टॉकिस्ट भी ज्यादा माल नहीं खरीदे थे तथा श्रीलंका, बंगलादेश, नेपाल व भूटान में हल्दी के भाव काफी नीचे चल रहे हैं तथा उक्त देश भारतीय हल्दी ही खरीदता है क्योंकि अन्य देशों के पड़ते ऊंचे एवं उपभोक्ताओं की मांग के अनुकूल नहीं होती है जिससे भारत से ही निर्यात होता है। निजामाबाद में हल्दी की बिजाई कम होने की खबर आ रही है। इरोड सहित 150 किलोमीटर के चारोंओर बिजाई सामान्य हुई है, लेकिन वहां पानी की कमी से 10 प्रतिशत ऊंची जमीनों में हल्दी सूख गयी है। इन हालातों को देखते हुए आने वाली हल्दी की फसल कम आएगी। दूसरी ओर नई हल्दी जनवरी में तैयार हो जाती है।(एनएनएस)
हल्दी में करैक्शन के बाद आई 10 रुपए की तेजी
133
previous post