127
उदयपुर/निसं। रोटरी क्लब, उदयपुर एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी बजाज भवन में जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. एन.के.धींग ने बताया कि इस अवसर पर राजेन्द्र, यू.एस.चौहान एवं एस.के.महाजन ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। वहीं इनरव्हील सदस्याओं कांता जोधावत, अंजू माहेश्वरी एवं प्रिया प्रिया छाबड़ा ने नृत्य कृष्ण पर आधारित गीतों पर नृत्य व सुरजीत छाबड़ा, राजेन्द्र चौहान, मंजू सिसोदिया ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।