Monday, April 21, 2025 |
Home » प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

by admin@bremedies
0 comments

उदयपुर/निसं। उदयपुर ओटो मोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन की ओर से होटल वेली व्यू में वार्षिक आमसभा के साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलैक्टर विष्णचुरण मलिक थे।
एसोसिएशन सचिव संजय नलवाया ने बताया कि समारेाह में एसोसिएशन के सदस्यों के कक्षा 10 व 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 12 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि एसोसिएशन भविष्य में 60 प्रतिशत से अधिक लाने वाले बच्चों को भी सम्मानित करें, ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सकें। वहीं एसोसिएशन अध्यक्ष एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH