131
उदयपुर/निसं। बेतुल माल संस्थान उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित समारोह में समाजसेवी व उदयपुर के लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.खलील मोहम्मद अगवानी को विभिन्न समाज सेवा कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। सोसायटी द्वारा सामाजिक, शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों, सामूहिक सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन करवाने, रोजगार सम्बंधित प्रशिक्षण जैसे सिलाई, महेंदी, कुकिंग, कंप्यूटर शिक्षा, सरकारी एव गैर सरकारी योजनाओं के कार्य करने और रोजगार दिलाने के सफल आयोजन के लिए डॉ. अगवानी को सम्मानित किया गया।