Saturday, September 14, 2024
Home » रेनो ने लॉन्च किया क्विड का सेकंड एनिवर्सरी एडिशन

रेनो ने लॉन्च किया क्विड का सेकंड एनिवर्सरी एडिशन

by admin@bremedies
0 comment

रेनो ने क्विड हैचबैक का सेकंड एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, इसकी शुरूआती कीमत 3.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। एनिवर्सरी एडिशन को रेग्यूलर क्विड के टॉप वेरिएंट आरएक्सएल और एक्सएसटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है।
यह दो कलर फिएअरी रेड और आईस कूल व्हाइट में उपलब्ध है। इसके दरवाजों, सी-पिलर, छत और बोनट पर स्पोर्टलाइन ग्राफिक्स दी गई है। दरवाजों औेर बोनट पर 02 बैजिंग भी देखी जा सकती है। रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाने के लिए इस में कॉन्ट्रास्ट कलर वाले विंग मिरर, बॉडी कलर वाले 5-स्पॉक व्हील कवर और नई फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है।
केबिन में 02 बैजिंग वाली नई सीट अपहोल्स्ट्री, नया टू-टोन गियर शिफ्टर, नए साइड एसी वेंट, नए फ्लोर मैट और नया स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग के साथ डार्क आईवरी हाइलाइट दी गई है।एनिवर्सरी एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले दोनों पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। पहला इंजन 0.8 सीसी क्षमता का है, जो 54 पीएस की पावर देता है। दूसरा इंजन 1.0 लीटर क्षमता का है,, इसकी पावर 68 पीएस है। दोनों इंजनों के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH