नई दिल्ली। रेनॉ इंडिया ने दो अहम घोषणाएं की हैं, जो भारत में मौजूदगी बढ़ाने से जुड़ी उसकी महत्वाकांक्षाओं को दर्शाती हैं। रेनॉ अपनी नई क्रॉसओवर Renault CAPTURE को लॉन्च करने के साथ ही भारत में अपनी प्रॉडक्ट रेंज बढ़ाएगी। इसके अलावा, रेनॉ ने भारत में 300 डीलरशिप आउटलेट्स के मुकाम को हासिल कर लिया है।
रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया, ‘रेनॉ के ग्लोबल ग्रोथ प्लान के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है और देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए हमारे पास एक व्यापक बिजनेस स्ट्रैटेजी है।’ उन्होंने कहा कि SUV सेगमेंट इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढऩे वाले सेगमेंट्स में से है। इस सेगमेंट में कस्मटर्स का स्टाइलिंग से लेकर डिजाइन एलिमेंट पर फोकस बढ़ा है।
Renault CAPTURE में क्रॉसओवर फ्रेंच डिजाइन है। भारत में CAPTURE को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के लिए रेनॉ का आक्रामक प्लान है। कंपनी ने कई इनोवेटिव इनीशिएटिव्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने देश भर में 300 डीलरशिप आउटलेट्स के अपने मौजूदा नेटवर्क को RENAULTSTORE कॉन्सेप्ट के मुताबिक डिजाइन किया है।
रेनॉ फेस्टिवल सीजन में भारत में लॉन्च करेगी ‘कैप्चर’
169
previous post