138
उदयपुर/निसं। जेएसजी लेकसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के आर.सी.मेहता के संपादन में जैन युवक-युवती परिचय निर्देशिक के रूप में निर्मित जैन समाज की परिणय पुस्तिका परिणय सूत्र का विमोचन शिक्षा भवन चौराहा स्थित चौगान मन्दिर में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के.एस.मोगरा, विशिष्ठ अतिथि जेएसजी के नार्थ रिजन के कोर्डिनेटर मोहन बोहरा, तेजसिंह बोल्या, बी.एस.नाहर,पारस सिंघवी, हिम्मतसिंह मेहता थे। इस अवसर पर के.एस.मोगरा ने कहा कि जैन समाज के युवक-युवतियों के गैर जैन समाज में हो रहे विवाह तथा विवाह पश्चातï् बढ़ रहे तलाक के बढ़ते मामले समाज के लिये अत्यन्त चिंताजनक विषय है।