178
पाली/निस।अनाहत रियलटीज द्वारा पाली शहर के महादेव बगीची से आगे भांगेसर रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एव मुक्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के तहत आसान होम्स के आवेदन फॉर्म का ब्रोशर का अनावरण किया गया। अनाहत रियलटीज के दीपक परिहार, विजयराज चौहान तथा बाबूलाल आर्य ने बताया कि प्रत्येक परिवार की आवश्यकताओ को देखते हुए इस योजना को डिजाइन किया गया है। इस मौके यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा, सचिव बीएस चौहान, एएसपी ज्योतिस्वरुप शर्मा, पूर्व प्रधान शोभा सोलंकी , प्रधान श्रवण बंजारा,निम्बली सरपंच भीमाराम देवासी,पार्षद मोहित सोलंकी पंचायत समिति सदस्य कालूराम ने ब्रोशर का विमोचन किया।