नई दिल्ली। बीएसई के सेंसेक्स में 1 सितंबर, 2017 को पिछले कारोबारी दिन के 31730.49 अंकों के बंद मुकाबले 161.74 अंकों की बढ़ात दर्ज की गयी। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31769.34 पर खुला जो ऊपर में 31944.10 अंकों तक जाकर तथा नीचे में 31707.27 अंकों तक आकर अंतत: 0.51 प्रतिशत बढक़र 31892.23 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन 133.39 लाख करोड़ रु. रहा। सेंसेक्स में 22 कंपनियां बढ़ी और 9 कंपनी घटी।
ब्राड बेस्ड सूचकांकों में एसएंडपी बीएसई 50- 0.57 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई नेक्स्ट 50- 1.15 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई-100 सूचकांक 0.66 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई मिडकैप- 0.95 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप- 0.87 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 0.68 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 0.69 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- ऑलकैप सूचकांक 0.64 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- लार्जकैप सूचकांक 0.62 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मालकैप सेलेक्ट सूचकांक 0.98 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स- 0.88 प्रतिशत बढे। सस्टेनेबिलिटी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स- 0.66 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स- 0.72 प्रतिशत बढे। थिमेटिक्स इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई भारत 22 इ़ंडेक्स- 0.58 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 0.84 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई इंडिया मैन्युफेक्चरिंग इंडेक्स 1.11 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई पीएसयू 0.47 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई सीपीएसई 0.49 प्रतिशत बढ़े। स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ 0.76 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 0.88 प्रतिशत बढे।
सेक्टरल सूचकांकों में सर्वाधिक बढऩेवाले सेक्टर बेसिक मेटेरियल (1.12 प्रतिशत), सीडीजीएस (1.43 प्रतिशत), एनर्जी (0.64 प्रतिशत), एफएमसीजी (0.27 प्रतिशत), फाइनेंस (0.36 प्रतिशत), हेल्थकेअर (1.84 प्रतिशत), इंडस्ट्रियल्स (1.15 प्रतिशत), युटीलीटील (0.15 प्रतिशत), ऑटो (1.94 प्रतिशत), बैंकेक्स (0.67 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (0.48 प्रतिशत), मेटल (1.86 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (0.46 प्रतिशत), पावर (0.14 प्रतिशत) और रियल्टी (2.59 प्रतिशत) रहे।
सेक्टरल सूचकांकों में सर्वाधिक घटनेवाले सेक्टर आईटी (0.17 प्रतिशत), टेलिकॉम (0.36 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स (0.27 प्रतिशत) और टेक (0.10 प्रतिशत) रहे।
सेंसेक्स में बढऩेवाली कंपनियों में डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज (9.75 प्रतिशत), एशियन पेन्ट्स (3.97 प्रतिशत), बजाज ऑटो (3.92 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (3.74 प्रतिशत), टाटा मोटर्स लि. – डीवीआर (2.44 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.87 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.85 प्रतिशत), कोटक महिन्द्रा बैंक (1.80 प्रतिशत), मारुति सुजुकी इंडिया (1.43 प्रतिशत), अॅक्सिस बैंक (1.40 प्रतिशत) और सन फार्मा (1.37 प्रतिशत) मुख्य रहीं।
सेंसेक्स में घटनेवाली कंपनियों में टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (1.34 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.26 प्रतिशत), एचडीएफसी (0.92 प्रतिशत), पॉवर ग्रीड (0.80 प्रतिशत), विप्रो (0.75 प्रतिशत) और सिपला (0.54 प्रतिशत), मुख्य रहीं।
बीएसई पर कुल 2736 स्क्रिपों के सौदे हुए, जिनमें 1603 शेयरों के भाव बढ़े, 991 शेयरों के भाव घटे और 142 शेयरों के भाव यथावत रहे। आज बीएसई और एनएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 3,152.87 करोड़ रु. की खरीदारी की और 3,985.68 करोड़ रु. की बिकवाली की।
रियल्टी इंडेक्स सर्वाधिक बढा, मार्केट कैप में 1.50 लाख करोड़ की वृद्धि
147
previous post