Home » रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 19 प्रतिशत बढ़कर 39,182 करोड़ रुपए हुआ

रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश 19 प्रतिशत बढ़कर 39,182 करोड़ रुपए हुआ

by Business Remedies
0 comment

नई दिल्ली। रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह में 19 प्रतिशत बढ़कर 39,182 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। प्रॉपर्टी परामर्शक कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने कहा कि विदेशी निवेशक लगातार वाणिज्यिक संपत्तियों का अधिग्रहण कर रहे हैं।

इस वजह से रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश बढ़ा है। जनवरी-सितंबर, 2018 में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 32,890 करोड़ रुपए रहा था।  कुशमैन एंड वेकफील्ड के कंट्री प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (भारत) ने कहा, सालाना आधार पर निवेश गतिविधियों में 19 प्रतिशत का उछाल उद्योग के लिए सकारात्मक परिदृश्य को दर्शाता है। कुशमैन के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में कार्यालय संपत्तियों में पीई निवेश 18 प्रतिशत बढ़कर 20,757 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 17,535 करोड़ रुपए था। इस दौरान आवासीय क्षेत्र में पीई निवेश 24 प्रतिशत घटकर 6,255 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 8,280 करोड़ रुपये था। वहीं खुदरा रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश दोगुना से अधिक होकर 4,800 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,988 करोड़ रुपए था। आतिथ्य क्षेत्र यानी होटलों आदि में पीई निवेश 3,950 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,025 करोड़ रुपए था। भंडारण एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में पीई निवेश 91 प्रतिशत बढ़कर 1,971 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,030 करोड़ रुपए था।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH