170

लंदन/एजेंसी। पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने ‘ए.. लेवलÓ का परिणाम हासिल कर लिया जिसके बाद अब वह दुनिया के कई नेताओं की तरह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन करेंगी। संयुक्त राष्ट्र की शांति दूत ने एक ट्वीट में घोषित नतीजों में बोर्ड स्तरीय परीक्षा में सफल सभी छात्रों को बधाई दी।
मलाला अभी बर्मिंघम में रहती है। मलाला दर्शनशास्त्र, राजनीति व अर्थशास्त्र पढ़ेंगी। मलाला ने ें बताया था कि ए लेवल में तीन ए पाने की शर्त पर उन्हें ब्रिटेन के विवि से पढऩे का प्रस्ताव मिला है।
