नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि वो इस हफ्ते बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान आम लोगों (कर्ज लेने वाले) तक ब्याज दरों में हुई कटौती का फायदा पहुंचाने पर चर्चा होगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने के बाद दास ने बताया कि मौद्रिक नीति निर्णय का लाभ कर्जदाताओं तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है। दास ने कहा, केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में की गई कटौती का फायदा आम लोगों तक पहुंचाना अहम है। यह बात एमपीसी की बैठक के बाद भी कही गई थी। मैं सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंकों के सीईओ और एमडी से 21 फरवरी को मुलाकात करने जा रहा हूं।”
