कोटा/निसं। कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक रीजनल राउंड के तीन शीर्ष विजेताओं राजस्थान के धर्मेश शर्मा, जितेंद्र सैनी, जाकिर हुसैन ने अंतिम फेरी के लिए क्वालीफाई कर लिया है और ये तीनों सितंबर 2017 के दौरान मुंबई में आयोजित होने जा रहे ऑल इंडिया फाईनल्स में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। कैस्ट्रॉल ने दुपहिया वाहनों के स्वतंर्त मैकेनिकों को अपनी प्रतिभा व कौशल के प्रदर्शन के लिए रोमांचक कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक कॉन्टेस्ट आरंभ की है। इस प्रतियोगिता में देशभर से हजारों मैकेनिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों ने रीजनल राउंड के लिए एक स्पर्धा में हिस्सा लिया। रीजनल राउंड देश के आठ विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। रोमांचक प्रतियोगिता में 250 से ज्यादा मैकेनिकों ने हिस्सा लिया।
