जयपुर/कासं। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की उपस्थिति में राजीविका समर्थित महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद एवं आई.डी.बी.आई. बैंक के बीच एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते से 10,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 100 करोड रुपये के ऋण प्रदान किया जाना है। राजीविका की तरफ से स्टेट मिशन डायरेक्टर रोहित कुमार एवं आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अनुनय कुमार झा ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता 3 वर्ष के लिए हस्ताक्षरित किया गया हैं।
इससे पूर्व भी राजीविका ने बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, बड़ौदा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के साथ भी स्वयं सहायता समूहों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए एम.ओ.यू. किया जा चुका है जिससे प्रदेश में राजीविका के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूहों की हजारों महिलाओं
को स्वरोजगार के लिए ऋण मिलेगा।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका एवं आईडीबीआई बैंक के बीच एमओयू
243
previous post