नई दिल्ली/एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन किताब के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। राजन के पद छोडऩे के करीब एक साल बाद उनकी किताब 4 सितंबर को बाजार में आएगी। उन्होंने इस पुस्तक को ‘आई डू व्हॉट आई डू: ऑन रिफॉर्म, रेटरिक ऐंड रिजॉल्व’ नाम दिया है और इसकी कीमत 699 रुपए रखी गई है। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट में प्रीऑर्डर पर यह 24-25 फीसदी छूट के साथ उपलब्ध है।
राजन ने आर.बी.आई. के गवर्नर के तौर पर अपने अंतिम दिनों में कहा था कि बैंक छोडऩे के एक साल तक वह सार्वजनिक बहसों में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका कहना था कि आर.बी.आई. गवर्नर की अतिव्यस्त जिम्मेदारी के बाद उनके लिए यह ब्रेक लेना जरूरी होगा और इस दौरान उनके उत्तराधिकारी ऊर्जित पटेल को भी अपने पद पर जमने का मौका मिल जाएगा। राजन ने पिछले एक साल के दौरान नोटबंदी जैसे अहम आर्थिक मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ी होती तो आम लोग और मीडिया लगातार उनकी और पटेल की कार्यशैली और नोटबंदी से निपटने के उनके तरीकों की तुलना कर रहा होता। फिर भी इस तरह की अटकलें हैं कि क्या राजन ने नोटबंदी की जानकारी होने के कारण ही इस्तीफा दिया था। इनमें से कुछ अटकलों का जवाब इस किताब में मिल सकता है। राजन किताब के विमोचन समारोह में मौजूद रहने की संभावना है।
रघुराम राजन की किताब चार सितंबर को बाजार में, हो सकते हैं कई खुलासे
136
previous post