Monday, October 14, 2024 |
Home International हज यात्रियों की उड़ानों को रोकने के आरोप से कतर ने किया इंकार

हज यात्रियों की उड़ानों को रोकने के आरोप से कतर ने किया इंकार

by admin@bremedies
0 comments

दोहा/एजेंसी। कतर ने सऊदी अरब के उस आरोप से इंकार किया कि उसने सऊदी अरब की उन उड़ानों को अपने यहां उतरने की इजाजत नहीं दी जो ज़ायरीन-ए-हज को मक्का ले जाने वाली थीं। सऊदी अरबियन एयरलाइन ने कहा कि कतर के अधिकारियों ने सऊदी अरब की उड़ान को हम्माद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया जिसे कतर के ज़ायरीन-ए-हज को लेकर जाना था। यह उड़ान उन चुनिंदा उड़ानों में से है जो कतर के लोगों को हज के लिए सऊदी अरब ले जाने वाली थीं। सऊदी अरब ने दो महीने से ज्यादा वक्त के राजनयिक संकट के बाद पिछले हफ्ते ज़ायरीनों के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर जाने के लिए अपनी सरहद अस्थायी रूप से खोली है। रियाद ने कतर के साथ अपने सारे संबंध तोड़ लिए थे और उसके नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जानकारी के अनुसार कतर नागर विमानन प्राधिकरण ने उस खबर को आधारहीन करार दिया जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया है कि कतर ने अपने देश के ज़ायरीन ए हज को ले जाने के लिए सऊदी अरब की एयरलाइन को इजाजत देने से इनकार कर दिया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH