नई दिल्ली।जल्द ही आप हर जगह वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। देश में वाई-फाई हॉट स्पॉट को बढ़ावा देने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई इकोसिस्टम तैयार कर रहा है। कॉन्सेप्ट तैयार करने का काम भी शुरु हो चुका है।
कभी एसटीडी और पीसीओ का ये बोर्ड आपको हर गली, मोहल्ले में दिखाई देता था। लेकिन हर किसी के हाथ में मोबाइल पहुंचने के बाद ये गायब हो चुका है। अब एक बार फिर इन्हें दोबारा से जिंदा करने का जिम्मा उठाया है टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई ने। लेकिन, इस बार ये पब्लिक कॉल ऑफिस की बज़ाय पब्लिक डाटा ऑफिस होगा। यहां वाई-फाई डेटा के कूपन मिलेंगे जिनकी कीमत 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक होगी। इस पब्लिक डाटा ऑफिस के पीछे मकसद है पूरे देश में वाई-फाई को बढ़ावा देना। ट्राई ने इसका पायलट प्रोजेक्ट बंगलुरू में शुरु किया है। अब तक 17 कंपनियों ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने में अपनी रुचि दिखाई है।ट्राई को उम्मीद है कि ये इकोसिस्टम 2 से 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। ट्राई ने दूरसंचार विभाग को वाई-फाई को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने की अपनी सिफारिशें भी दी है। अगर दूरसंचार विभाग इसे मंजूरी देता है तो इसके बाद कोई भी व्यक्ति जिसके पास वाई-फाई का कनेक्शन हो वो उसका इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर भी कर सकेगा।
पीसीओ की तर्ज पर खुलेंगे पब्लिक डाटा ऑफिस
172
previous post