नई दिल्ली/एजेंसी। केंद्र सरकार मदरसों के प्रतिभावान बच्चों को इंजिनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस बारे में हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान (एमएईएफ) के सामने यह प्रस्ताव दिया है। एमएईएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रस्ताव दिया है कि मदरसों के बच्चों को इंजिनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्यों में सेंटर बनाए जाएं। इस मामले पर मंत्रालय और एमएईएफ के स्तर पर विचार चल रहा है, लेकिन फैसला नहीं हुआ है।
मदरसों के बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर की तैयारी
79