बीकानेर/निसं। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल एवं चिंतामणि जैन, मन्दिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सम्मेद शिखर तीर्थ को जाने वाले लाखों यात्रियों के भावनाओं के मद्देनजर गाड़ी संख्या 12495-12496 प्रताप एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12372-12371 जैसलमेर हावड़ा का ठहराव पाश्र्वनाथ स्टेशन पर करने हेतु एक संयुक्त पत्र भिजवाया। पत्र में बताया गया कि बीकानेर मंडल उत्तर-पश्चित रेलवे का बहुत ही वृहद मंडल है। बीकानेर सहित चुरू, रतनगढ़, नागौर, नोखा आदि क्षेत्र से लाखों की तादाद में जैन अनुयायी सम्मेदशिखर तीर्थ में दर्शनार्थ जाते हैं। सम्मेदशिखर तीर्थ से जैन अनुयायियों का भावनात्मक जुड़ाव है। भारतवर्ष की विभिन्न गाडिय़ों का ठहराव पाश्र्वनाथ स्टेशन पर है, किन्तु वर्तमान में उक्त दोनों गाडिय़ों का ठहराव पाश्र्वनाथ स्टेशन पर ना होने से श्रद्धालुओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और यदि ये गाडिय़ां यहां पर ठहरती है तो लाखों यात्रियों को लाभ सहित रेल राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी होगी।
प्रताप एक्सप्रेस व जैसलमेर हावड़ा का ठहराव पाश्र्वनाथ स्टेशन पर करने की मांग
65