नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार भारत को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण का बड़ा केंद्र बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। लोकसभा में प्रसाद ने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को ज्यादा प्रतिस्पर्धी और आधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित बनना होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले पूरे देश में सिर्फ दो मोबाइल कारखाने थे, लेकिन अब सिर्फ नोएडा में ही 93 कारखाने हैं। प्रसाद ने कहा कि सरकार इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है कि भारत दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण का केंद्र बने। उन्होंने यह भी कहा कि आसियान देशों से इलेट्रॉनिक उत्पादों का शुल्क रहित आयात हो रहा है क्योंकि इन देशों के साथ मुफ्त व्यापार समझौता है।
