नई दिल्ली- बिकवाली कमजोर होने से एक माह के दौरान ग्वार के भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गये। भविष्य में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।
गम मिलों की मांग मिलों की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में एक माह के दौरान ग्वार के भाव निचले भाव 450 रुपए बढ़कर 3800/3850 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। उक्त अवधि के दौरान गंगा नगर मंडी में इसके भाव 350 रुपए बढ़कर 3600/3650 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 400/450 रुपए बढ़कर 3750/ 3800 रुपए प्रति क्ंिवटल हो गये। उक्त अवधि के दौरान ग्वार गम के भाव भी 1000 रुपए बढ़कर 7900/8000 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। हिसार मंडी में भी गम मिलों की लिवाली से ग्वार के भाव 350/400 रुपए बढ़कर 3600/3650 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, गुजरात व हरियाणा में होता है। देश के कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत अकेले राजस्थान में होता है। बीकानेर व जोधपुर लाइन में बिजाई कमजोर होने की खबर है दूसरी ओर गुजरात में भारी वर्षा के कारण ग्वार की फसल को नुकसान होने की आशंका है। सटोरिया लिवाली बढऩे से एनसीडीएक्स में ग्वार अक्टूबर डिलीवरी में तेजी का सिलसिला जारी रहा। उत्पादन कमजोर होने की आशंका तथा घरेलू मांग बढऩे की संभावना को देखते हुए आगामी माह में ग्वार की कीमतों में मंदे की संभावना कम है ग्राहकी निकलने पर इसमें 400/500 रुपए क्विंटल की और तेजी आ सकती है। (एनएनएस)
