Thursday, April 17, 2025 |
Home » पंजाब नेशनल बैंक 1320 करोड़ रुपए की वसूली के लिए बेचेगा 21 एनपीए अकाउंट

पंजाब नेशनल बैंक 1320 करोड़ रुपए की वसूली के लिए बेचेगा 21 एनपीए अकाउंट

by admin@bremedies
0 comments

 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1,320 करोड़ रुपए के फंसे कर्ज की वसूली के लिए करीब दो दर्जन एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) खातों को बेचने की तैयारी की है। बैंक ने इसके लिए इच्छुक पार्टियों से बोली आमंत्रित की है। बैंक के फंसे कर्ज की वसूली का काम संभालने वाले विभाग एसएएसटीआरए ने कुल 21 खातों की बिक्री की पेशकश की है।

इन पर कुल 1,320.19 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। पीएनबी ने अधिसूचना में कहा कि हम इन एनपीए खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को बेचना चाहते हैं। यह नियामकीय दिशा-निर्देशों और बैंक की नीति में उल्लेखीत नियमों और शर्तों के अनुरूप है। बैंक ने कहा कि केवल ई-नीलामी के माध्यम से ही बोली जमा की जा सकेगी। ई-नीलामी 20 सितंबर से बैंक के पोर्टल पर शुरू होगी।  जिन खातों को बिक्री के लिए रखा जाएगा, उनमें मोजर बेयर सोलर (233.06 करोड़ रुपए), डिवाइन एलॉय एंड पावर कंपनी (200.87 करोड़ रुपए), डिवाइन विद्युत (132.66 करोड़), चिंचोली शुगर एंड बायो इंडस्ट्रीज (114.42 करोड़), अर्शिया नॉर्दन एफटीडब्ल्यूजेड (96.70 करोड़), बिरला सूर्या (73.58 करोड़) समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीएनबी ने अप्रैल में तीन और जुलाई में भी तीन एनपीए खातों की बिक्री की थी। इन पर 350 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया था।

 



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH