120
नई दिल्ली। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस विदेशी बाजारों से एक अरब डॉलर (करीब 6,954 करोड़ रुपये) जुटाएगी। इसके अलावा आवास वित्त कंपनी 10,000 करोड़ रुपये बांड जारी कर जुटाएगी।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक नौ मई को होगी। इसमें विदेशों से एक अरब डॉलर तक वाणिज्यिक कर्ज से जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसे एक या अधिक किस्तों में जुटाने का प्रस्ताव है। निदेशक मंडल विभिन्न किस्तों में बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार करेगा। पंजाब नेशनल बैंक की आवास वित्त इकाई नौ मई को चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे की घोषणा करेगी।