Home अर्थव्यवस्था पीएम-एसवाईएम पेंशन स्कीम का सब्सक्रिप्शन जल्द पार करेगा एक करोड़ का आंकड़ा: रवि शंकर प्रसाद

पीएम-एसवाईएम पेंशन स्कीम का सब्सक्रिप्शन जल्द पार करेगा एक करोड़ का आंकड़ा: रवि शंकर प्रसाद

by Business Remedies
0 comment

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन (पीएम-एसवाईएम) का सब्सक्रिप्शन जल्द ही एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगा। यह जानकारी कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दी। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के कामगरों को 3,000 रुपये की मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। श्रम मंत्रालय के पोर्टल के मुताबिक, करीब 10.95 लाख कर्मचारियों ने इस पेंशन योजना का सब्सक्रिप्शन ले लिया है। देश भर के 36 राज्यों (29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश) में 2.36 लाख कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए इस योजना का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में पीयूष गोयल की ओर से की गई थी। इस योजना के लिए कुल 527 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। यह असंगठित क्षेत्र के कामगरों के लिए 15 फरवरी 2019 से उपलब्ध है। प्रसाद ने उम्मीद जताई कि योजना की देशव्यापी लॉन्चिंग से अधिक से अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजना की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।  प्रसाद यहां पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में पीएम-एसवाईएम को लॉन्च करने के लिए आयोजित किए गए राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक समारोह के दौरान इस योजना के राष्ट्रीय लॉन्चिंग की घोषणा की।

You may also like

Leave a Comment