Sunday, April 27, 2025 |
Home » पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में लॉन्च किया गया 100 रुपए का सिक्का

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में लॉन्च किया गया 100 रुपए का सिक्का

by Business Remedies
0 comments

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में को सौ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। संसद भवन के में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में मोदी ने यह सिक्का जारी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी चाहते थे कि लोकतंत्र सर्वोच्च रहे। उन्होंने जनसंघ बनाया। लेकिन जब हमारे लोकतंत्र को बचाने का समय आया तब वह और अन्य जनता पार्टी में चले गए। इसी तरह जब सत्ता में रहने या विचारधारा पर कायम रहने के विकल्प की बात आई तो उन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भाजपा की स्थापना की। इस मौके पर वाजपेयी के साथ काफी लंबे समय तक रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरूण जेटली, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और श्री वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अटल जी चाहते थे कि लोकतंत्र सर्वोच्च रहे। उन्होंने जनसंघ बनाया। लेकिन जब हमारे लोकतंत्र को बचाने का समय आया तब वह और अन्य जनता पार्टी में चले गए। इसी तरह जब सत्ता में रहने या विचारधारा पर कायम रहने के विकल्प की बात आई तो उन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भाजपा की स्थापना की।’’ पूर्व पीएम की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी।   पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रूपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूूचना जारी की थी। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर हैै और यह 50 पचास प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकेल और पांच प्रतिशत जस्ते से बनाया गया है। सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तम्भ है जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। वृत्त पर बायीं ओर भारतऔर दाहिनी ओर अंग्रेजी में इंडियालिखा है तथा अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में ‘‘100’’ अंकित है। सिक्के के पीछे की तरफ वाजपेयी जी का चित्र है। ऊपर के वृत्त पर वायीं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में अटल बिहारी वाजपेयी लिखा है और वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में 1924 और 2018 मुद्रित है। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH