136
उदयपुर/निस। उदयपुर मे स्थित लायन्स क्लब हाडारानी ने पयार्वरण संरक्षण मुहिम के तहत पंचरत्न काम्प्लेक्स मे पौधारोपण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक आर.के. जैन, एम.बी.हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी, सीटी ग्रुप के वाइस प्रेसीडेन्ट अनुराग बोल्या थे। क्लब अध्यक्ष फतहलाल हरकावत ने बताया कि क्लब ने इस कार्यक्रम के तहत अन्य स्थान पर 100 और पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है।