बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। कलकत्ता आधारित ‘Petro Carbon and Chemicals Limited’ एटीएचए समूह की कार्बन उद्योग के लिए कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग का फायदा उठाने और कंपनी के शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर बिक्री करने हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर २७ जून को बंद होगा। एटीएचए समूह की कंपनी पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी और यह कार्बन उद्योग के लिए कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक (सीपीसी) के उत्पादन में लगी हुई है। कंपनी एल्यूमीनियम, स्टील और विभिन्न अन्य कार्बन-आधारित उत्पादों के निर्माण और उत्पादन में उपयोग के लिए कच्चे पेट्रोलियम कोक (आरपीसी) से कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक, जिसे आमतौर पर सीपीसी के रूप में जाना जाता है, का उत्पादन करती है। इसे ग्रीन पेट्रोलियम कोक भी कहा जाता है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 155.28 करोड़ रुपए एवं 0.11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ ,वित्त वर्ष 2022 में 279.90 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 5.70 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने कुल राजस्व 517.60 करोड़ रुपए एवं 6.72 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में 30 सितंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी ने 351.97 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 50.28 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में 30 सितंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 14.28 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 की 30 सितंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी की कुल असेट्स 323.90 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 87.81 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 105.47 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 124.12 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 27 जून 2024 को बंद होगा। कंपनी के शेयरधारकों द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से ऑफर फॉर सेल के माध्यम द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 66,17,600 शेयर 162 रुपए से 171 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 113.16 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 800 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
