अजमेर/कासं। आगामी 25 अगस्त से शुरु होने वाले गणेश उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई देने लगा है. 25 अगस्त से शुरु हो रहे गणेश महोत्सव को लेकर अब मूर्ति बाजार भी सजने लगे हैं। धार्मिक नगरी अजमेर में भी इसकी रौनक देखने को मिल रही है। मंगल मूर्ति भगवान गणेश के जन्मोत्सव यानी गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश महोत्सव की शुरुआत हो
जाती है।
इस महोत्सव के लिए श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं की अपने घरों और ऑफिसों में स्थापना करते हैं। इसी को लेकर शहर में भगवान गणेश के विभिन्न रूपों की मूर्तियों से बाजार सजने लगे है और खरीददार भी मूर्तियों की खरीददारी करने में व्यक्त नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस बार मूर्तियों का साइज कम किया गया है। लोगों का कहना है कि छोटी मूर्तियों से उन्हें भी विसर्जन करने में आसानी होती है।इस बार मूर्तियों का साइज भले ही कम हो लेकिन मूर्तियों के रेट में कोई कमी नहीं आई है। दाम बढऩे से कुछ लोग मूर्तियों को खरीदने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि महंगाई का असर लोगों की आस्था पर भी दिखाई देने लगा है।
गणेश उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह, सजने लगे बाजार
171