184
नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले महीने अगस्त में ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च किया था। लेकिन एक महीने के भीतर ही कंपनी ने इस फोन पर शानदार ऑफर लॉन्च कर दिया है। यह ऑफर ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम की ओर से प्रदान किया जा रहा है। पेटीएम से खरीदारी करने पर ग्राहकों को शानदार ऑफर का फायदा मिलेगा। इसके तहत कंपनी पेटीएम से खरीदारी करने पर 6000 रुपए का कैशबैक दे रही है। गौरतलब है कि सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 9 को दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। पहला है 6 gb रैम वेरिएंट जिसकी कीमत 67,900 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट है 8 gb रैम वाला जिसकी कीमत 84,900 रुपए है।