Monday, April 21, 2025 |
Home » ग्राहकों के लिए लाइव हुआ Paytm Payment Bank

ग्राहकों के लिए लाइव हुआ Paytm Payment Bank

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में Paytm ने अपने पेमेंट्स बैंक की घोषणा की थी और इसके बाद ही Paytm Payment Bank फीचर पेश किया था। कंपनी का कहना था कि यह पेमेंट्स बैंक जल्द ही पब्लिक के लिए भी शुरू किया जाएगा। अब Paytm Payment Bank को ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया गया है।
आपको बता दें कि फिलहाल Paytm ने यह सेवा केवल बीटा ऐप यूज़र्स के लिए ही पेश की है। जिसका मतलब है कि Paytm के जो यूजर्स ऐप पर अपना सेविंग्स अकाउंट खोलना चाहते हैं उन्हें अपने मोबाइल फोन पर Paytm की बीटा ऐप डाउनलोड करनी होगी। Paytm Payment Bank का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के फोन में Paytm ऐप का बीटा वर्जन 6.0 होना चाहिए।
Paytm Payment Bank में अकाउंट खोलने के लिए यूजर्स का अकाउंट वेरिफाईड होना चाहिए। यदि आपका Paytm अकाउंट वेरिफाईड नहीं है, तो आप Paytm Payment Bank में सेविंग्स अकाउंट नहीं खोल पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरिफाई कराना होगा और जिन ग्राहकों का अकाउंट ्यङ्घष्ट द्वारा वेरिफाइड नहीं होगा उन्हें ऐप में Payment Bank नजर नहीं आएगा।
ऐसे खुलवाएं Paytm Payment Bank में अपना बचत खाता सबसे पहले आपको Paytm का बीटा वर्जन 6.0 इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉगिन करें और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
यहां पर आपको माय सेविंग्स अकाउंट नाम का मेन्यू दिखेगा, जिस पर क्लिक करें और बताए गए स्टेप फॉलो करें। इतना करते ही आपको बचत खाता खुल जाएगा। इसके बाद आपको एक वर्चुअल Paytm Payment Bank रूपे कार्ड मिल जाएगा।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH