पाली/निसं। पाली जिले में पासपोर्ट बनवाने वालों की मांग को देखते हुए डाक विभाग द्वारा पाली स्थित प्रधान डाकघर में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जयपुर के उप पासपोर्ट अधिकारी एसआर मीणाए टीसीएस प्रबंधक राजीव पंवार, जोधपुर की तकनीकी टीम विवेक बिजलानी व नवीन शर्मा पाली पहुंचे, जिन्होंने प्रधान डाकघर की खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए उपयोगी होनी वाली वस्तुओं का निरीक्षण किया। उप पासपोर्ट अधिकारी एसआर मीणा ने बताया कि प्रदेश में जयपुरए जोधपुर और सीकर तीन जगहों पर पासपोर्ट सेवा केंद्र है। वहीं उदयपुर में एक लघु पासपोर्ट सेवा केंद्र व जिले स्तर पर कोटा, झालावाड़, बीकानेर, झुंझुनू व जैसलमेर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे है। विभाग द्वारा पासपोर्ट की मांग को देखते हुए पाली, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, अलवर, करौली व धौलपुर में नए अन्य पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे। डाक अधीक्षक डीआर सुथार ने बताया कि पाली से रोज के 42 पासपोर्ट के आवेदन प्राप्त होते हैं जिन्हें विभाग द्वारा जोधपुर भेजा जाता है। जिससे कार्य में देरी होती है। पाली में ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से कम समय में आवेदकों को पासपोर्ट उपलब्ध हो जाएगा।
पाली में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
153
previous post