नई दिल्ली। यात्रियों के लिए कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर इंडिया ने एक नई घोषणा की है। इसके तहत यात्री भीम एप के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे। उबर ने PI इंटीग्रेशन लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCL) और एक्सिस बैंक के साथ करार किया है। वहीं, उसने ड्राईवर पार्टनर्स को भीम एप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। उबर ने यह कदम कैशलेस इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। आपको बता दें कि भीम एप यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर काम करता है।
क्या है सरकार का कहना?
इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है और यह जल्द ही एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। अगले 5 वर्षों में भारत इस आंकड़ें को पार कर लेगा। यही नहीं, आने वाले समय में भारत में डिजिटल भुगतान 500 अरब डॉलर से भी ज्यादा होने की संभावना है।
उबर और NCPI का क्या है कहना?
उबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल बिजनेस) डेविड रिक्टर ने कहा कि यूपीआई इंटीग्रेशन यात्रियों और डाइवर्स को डिजिटल कनेक्ट करेगा। साथ ही उन्हें सिक्योर और आसान पेमेंट इंटरफेस भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे कैश लेन-देन कम होगा। वहीं, NCPI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दिलीप असबे ने कहा, ‘लगभग 60 फीसदी एप बेस्ड टैक्सी ड्राइवर्स ने नकदी लेनदेन जारी रखा है। BHIM/UPI के साथ उबर का इंटीग्रेशन डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
भीम एप के साथ सरकार ने दी कैशबैक योजना
इस एप को प्रमोट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कैशबैक स्कीम भी लॉन्च की थी। इसमें जो मर्चेंट्स भीम एप के जरिए भुगतान लेते हैं उन्हें 1,000 रुपये तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। वहीं, मर्चेंट्स को 20 से 25 भुगतानों के लिए 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।