168
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)
नई दिल्ली। आयात घटने और खपतकारों की लिवाली बढऩे से यहां पारा 100 रुपए की और बढ़त लेकर 4500 रुपए किलो पर जा पहुंचा। तीन-चार दिनों में इसमें 600 रुपए की उल्लेखनीय तेजी आ चुकी है। यूपी की मंडियों के तेज समाचार से मैंथा ऑयल, मैंथोल एवं डीएमओ के भाव भी 10 रुपए किलो और बढ़ गये। जबकि निर्माताओं एवं स्टॉकिस्टों की भाव तोडक़र बिकवाली बढऩे से कास्टिक सोडापपड़ी 25 रुपए और गिरकर 2050 रुपए प्रति कट्टïा 50 किलो पर आ गया। चालू सप्ताह में इसमें 75 रुपए का मंदा आ गया। बरसाती मौसम के कारण उठाव कमजोर रहा। एनएनएस
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)