नई दिल्ली। कालेधन पर लगाम लगाने और सोने की कालाबाजारी रोकने के लिए मोदी सरकार एक और बड़ा फैसला कर सकती है। अब सोने की हर तरह की खरीद पर पैन कार्ड दिखाना होगा। वित्तीय समिति ने सरकार को ये सिफारिशें दी है। रिपोर्ट के मुताबिक समिति ने यह सिफारिश सोने की कालाबाजारी रोकने के लिए की है। फिलहाल 2 लाख से ज्यादा के सोने की खरीद पर पैन जरूरी होता है। फाइनेंशियल रेगुलेटर्स ने सोना और सोने के हर तरह के प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर पैन कार्ड जरूरी बनाने का प्रस्ताव दिया है। दो करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बुलियन कारोबारी भी अब मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दायरे में आएंगे। फाइनेंशियल पैनल की सिफारिशों के मुताबिक सोने की हर खरीद के लिए पैन जरूरी होना चाहिए, सोना खरीदने के लिए हर दिन नकद सीमा को मंजूरी मिले, हर ट्रांजैक्शन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री के जरिए रजिस्टर करवाया जाए और टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कड़े नियम बनाए जाएं।
सोने की हर खरीद के लिए पैन जरूरी!
158