नई दिल्ली। पलवल की नरमा इस बार पंजाब की मंडियों में धूम मचा रही है। व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि बीते सीजन के उलट इस बार हरियाणा की पलवल की नरमा की क्वालिटी अच्छी आने से पंजाब की मंडियों में इसकी अच्छी मांग बनी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि नरमा की आवक का दबाव बनने पर रुई में हल्की-फुल्की मंदी आने के सिवाए किसी भारी गिरावट आने की आशंका नजर नहीं आ रही है।
मंडी में नरमा की करीब 3 हजार क्विंटल की आवक हुई। आवक बढऩे और स्टॉकिस्टों तथा दिसावरों की लिवाली तुलनात्मक रूप से कमजोर पडऩे के कारण यहां नरमा 100 रुपए मंदी होकर 4150/4200 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई। भिवानी मंडी में नरमा की करीब 3-4 क्विंटल की मामूली आवक हुई थी। यहां पर इसकी कीमत 4150/4200 रुपए पर बनी हुई है। चरखी दादरी में भी इसकी करीब चार-साढ़े चार क्विंटल की आवक होने तथा कीमत 4250/4300 रुपए प्रति क्विंटल पर बनी होने की जानकारी मिली। हांसी मंडी में लगभग 3 हजार क्विंटल की आवक होने की जानकारी मिली। आवक बढऩे के बाद भी दिसावरों की मजबूत लिवाली बनी होने से नई फसल की नरमा 50 रुपए बढक़र 4300/4400 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जबकि पुरानी फसल की नरमा 4700/4800 रुपए पर 100 रुपए घटी। पंजाब की मानसा मंडी में नरमा की करीब 200-300 क्विंटल की आवक हुई। यहां नरमा 4650/4700 रुपए प्रति क्विंटल पर बोली गई। रुई 4100/4150 रुपए पर 50 रुपए मंदी हुई। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष पंजाब की मंडियों में हरियाणा की होडल मंडी से आने वाली कपास की धूम मची रहती थी। उन्होंने आगे बताया कि होड़ल की कपास की क्वालिटी अच्छी होने से पंजाब की मिलें इसकी प्रतीक्षा करती रहती थीं लेकिन इस बार होड़ल की कपास की क्वालिटी अच्छी नहीं आई है। इसके विपरीत इस बार पलवल की नरमा की अच्छी क्वालिटी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उन्होंने आगे बताया कि पलवल की कपास की 4700 रुपए पहुंच में मांग बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे सितम्बर माह के लिए रुई की कीमत 4100 रुपए तथा जनवरी-फरवरी डिलीवरी के लिए 3900/3950 रुपए पर बोली जा रही है।
एनएनएस
पलवल की नरमा कपास की पंजाब में धूम
133
previous post