157
नई दिल्ली। मुनाफावसूली बिकवाली से यहां पारा 5000 की बजाय 4200 रुपए किलो बोला जा रहा था। जबकि उत्तर प्रदेश की मंडियों से माल न आने से 10/15 रुपए और बढक़र मैंथा ऑयल 1310 रुपए, मैंथोल क्रिस्टल बोल्ड 1475 रुपए एवं फ्लैक के भाव 1400 रुपए किलो पर जा पहुंचे। डीएमओ भी 975 की बजाय 990 रुपए किलो पर पहुंच गया। जबकि अन्य रसायनों में पूर्वस्तर पर कारोबार सुस्त रहा।(एनएनएस)