नई दिल्ली। दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी होटल चेन ओयो ने आज ऐलान किया है कि यह साल 2020 तक 2020 टेक्नोलॉजी एक्सपट्र्स एवं इंजीनियरों की भर्ती करेगी। यह ऐलान ओयो के पहले टेक कॉन्फ्रेंस ‘ओयो चैक-इन 2018’ के लॉन्च के मौके पर किया गया, जो किसी भी हॉस्पिटेलिटी चेन के लिए उद्योग जगत का पहला सम्मेलन है। कार्यक्रम के दौरान ओयो के ऐसे आधुनिक टेक्नोलॉजी इनोवेशन्स को पेश किया गया, जो ओयो के हर उपभोक्ता, होटल पार्टनर एवं ओयोप्रेन्यूर्स को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हैं। ओयो के इन प्रयासों से साफ़ है कि कंपनी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स, प्रक्रियाओं एवं लोगों में निवेश के द्वारा हॉस्पिटेलिटी उद्योग में आधुनिक बदलाव लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
इस मौके पर रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं सीईओ, ओयो ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम ओयो के पहले टेक कॉन्फ्रेन्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
उद्योग जगत में अपनी तरह का पहला यह कार्यक्रम स्पष्ट कर देगा कि कैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव ला सकती है तथा यात्रियों के साथ-साथ होटल मालिकों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है। ओयो में हमारे पास 700 टेक्नोलॉजी एक्सपट्र्स और इंजीनियर हैं, जिन्होंने 20 से अधिक इन-हाउस प्रोडक्ट तैयार किए हैं। ये प्रोडक्ट दुनिया भर में 10000 से अधिक होटल पार्टनर्स की मदद कर रहे हैं।
साल 2020 तक हमारी टीम में 2020 नए एक्सपट्र्स (विशेषज्ञ) शामिल हो जाएंगे और हम आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, मशीन लर्निंग, आईओटी में निवेश जारी रखेंगे ताकि हम मेहमानों को स्टे का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कर सकें कि होटल मालिकों को भी आजीविका के स्थायी अवसर मिलें और उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो।