उदयपुर/निसं। राजस्थान प्रान्तीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा का प्रान्तीय शपथ ग्रहण समारोह हिरणमगरी सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अनिवासी भारतीय महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरला गुप्ता, राष्ट्रीय संरक्षक संरक्षक बालेश्वरदयाल जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किशोर हेमराज जायसवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश चौधरी थे। इस अवसर पर महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरला गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीषा सुहालका, शर्मिला बसेर, गायत्री चौधरी, रागिनी सुहालका, नम्रता चौधरी, रेणु चौधरी, वंदना मेवाड़ा,सपना गुप्ता सहित कोटा, जयपुर, जोधपुर एंव उदयपुर संभाग की 40 से अधिक महिलाओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
304
previous post